1. ढाई हजार स्थानों पर होगा होलिका दहन, ड्रोन से रखी जाएगी नजर गाजियाबाद जिले में इस बार तीनों जोन में ढाई हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज अदा करेंगे। पुलिस ने सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक पुलिस बल तैनात रहेगा।
2. नौकरानी ने वृद्धा को नशीला पदार्थ खिलाकर चुराए सोने के कंगन, गिरफ्तार गाजियाबाद के नंदग्राम स्थित वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। नौकरानी ने वृद्धा को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके हाथों से चार सोने के कंगन और गले की चेन उतार ली। वृद्धा की बेटी ने शाम को लौटने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर गहने बरामद कर लिए।
3. गाजियाबाद की हवा में मामूली सुधार, लेकिन लोन व इंदिरापुरम अभी भी प्रदूषित एनसीआर में तापमान आज 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं बादलों की आवाजाही बनी रहने की संभावना है। हवा की गति सामान्य से अधिक रहने के कारण वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया, लेकिन गाजियाबाद का AQI अभी भी उच्च स्तर पर बना हुआ है। दिल्ली से सटे लोनी की हवा सबसे प्रदूषित रही, जबकि इंदिरापुरम भी खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया।
4. निर्माणाधीन मकान से लाखों रुपये का सामान चोरी, आरोपी CCTV में कैद मोदीनगर के आकाश विहार कॉलोनी में चोरों ने पूर्व विधायक के रिश्तेदार डॉ. सुधीर कुमार राठी के निर्माणाधीन मकान से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। चार दिनों में यह दूसरी चोरी की घटना है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बने रहें हमारे साथ गाजियाबाद की ताजा खबरों के लिए!
Discussion about this post