होली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में हुआ, जहां मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर इस राशि को लाभार्थियों तक पहुंचाया।
गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला योजना का लाभ
सीएम योगी ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2016 में शुरू की गई थी, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला। उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले गैस कनेक्शन के लिए घूस देनी पड़ती थी, लेकिन अब त्योहारों पर सरकार मुफ्त गैस सिलेंडर देकर गरीबों की मदद कर रही है।
इस बार होली और रमजान एक साथ आ रहे हैं, इसलिए सभी समुदायों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीब माताओं को धुएं से बचाने और उनकी रसोई को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राशन योजना और गरीब कल्याण के अन्य प्रयास
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में 80 हजार राशन डीलर, 3 करोड़ 60 लाख राशन कार्ड धारकों के जरिए 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांट रहे हैं। 2017 में ई-पॉश मशीनों के जरिए पारदर्शिता लाई गई, जिससे राशन वितरण में भ्रष्टाचार पर रोक लगी।
इसके अलावा, राज्य सरकार किसानों और बेटियों के लिए भी योजनाएं चला रही है। 22 लाख बेटियों को शिक्षा के लिए 25,000 रुपये की सहायता दी गई है, जबकि 4 लाख बेटियों की शादी सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है। अप्रैल से यह सहायता राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी जाएगी।
यूपी बना देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि कभी बीमारू राज्य कहलाने वाला उत्तर प्रदेश अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। हाल ही में हुए महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिससे यूपी की मजबूत व्यवस्थाओं की झलक पूरी दुनिया ने देखी।
लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक सौंपे। इस अवसर पर कई मंत्री, विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे। उज्ज्वला योजना और महाकुंभ पर आधारित विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किए गए।
सीएम योगी ने अपील की कि जो भी पात्र लोग अब तक उज्ज्वला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे जल्द ही अपना नाम दर्ज कराएं और सरकार की इस पहल का लाभ उठाएं। उन्होंने सभी से होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील भी की।
Discussion about this post