आज करोड़ों लोग चैटिंग और कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें हमारी पर्सनल जानकारियां जैसे मैसेज, फोटोज, वीडियोज और फोन नंबर सेव होते हैं। लेकिन साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के चलते व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने का खतरा भी बढ़ गया है। हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें आपको कोई जानकार एक कोड भेजता है और उसे वापस फॉर्वर्ड करने के लिए कहता है। जैसे ही आप यह कोड भेजते हैं, आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप व्हाट्सएप सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें।
कैसे पता करें कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है? अगर आपको ये संकेत दिखें, तो समझ जाएं कि आपका अकाउंट खतरे में है: अनजाने मैसेज का रिप्लाई मिलना – जब आपने कोई मैसेज नहीं भेजा, फिर भी उसका जवाब आ रहा हो। दोस्तों की शिकायतें – अगर आपके नंबर से अजीब मैसेज भेजे जा रहे हैं और आपको इसकी जानकारी नहीं है। चैट से मैसेज डिलीट होना – आपके भेजे गए मैसेज गायब हो रहे हैं, जबकि आपने उन्हें डिलीट नहीं किया। अचानक लॉगआउट होना – बिना किसी कारण आपके व्हाट्सएप से लॉगआउट हो जाना और दोबारा लॉगिन करने पर OTP मांगा जाना। अनचाहे ग्रुप जॉइन होना – बिना आपकी जानकारी के नए ग्रुप में जुड़ जाना। अनचाही स्टोरी या स्टेटस पोस्ट होना – अगर आपको ऐसी स्टोरी दिखे, जिसे आपने खुद पोस्ट नहीं किया।
व्हाट्सएप हैकिंग के आम तरीके Linked Devices का इस्तेमाल – हैकर्स आपके व्हाट्सएप को दूसरी डिवाइस से लिंक कर सकते हैं और आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं। अकाउंट ट्रांसफर – हैकर आपके नंबर से अपने फोन में व्हाट्सएप रजिस्टर कर लेता है, जिससे आपका अकाउंट एक्सेस हो जाता है।
व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रखने के तरीके Linked Devices चेक करें – अनजान डिवाइस दिखे तो तुरंत लॉगआउट करें। Two-Step Verification ऑन करें – इससे कोई भी आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। OTP शेयर न करें – व्हाट्सएप से जुड़ा कोई भी कोड किसी को न बताएं। अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें – स्कैम से बचने के लिए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। सिक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट रखें – समय-समय पर अपने व्हाट्सएप की सिक्योरिटी सेटिंग्स को चेक और अपडेट करें। व्हाट्सएप को री-इंस्टॉल करें – अगर अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत ऐप को हटाकर दोबारा इंस्टॉल करें और OTP से लॉगिन करें।
व्हाट्सएप की सुरक्षा आपकी सतर्कता पर निर्भर करती है। अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत एक्शन लें और अपने दोस्तों व परिवार को भी सतर्क करें। साइबर अपराध से बचाव के लिए मजबूत पासवर्ड और सिक्योरिटी फीचर्स का उपयोग करें।
Discussion about this post