1. राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में अजय त्यागी का जलवा भोपाल में आयोजित 42वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में मोदीनगर के गांव सारा निवासी अजय त्यागी ने दो स्वर्ण पदक जीतकर गाजियाबाद का नाम रोशन किया। सेना में कार्यरत अजय ने लाइट वेट पुरुष डबल स्कल और क्वाड्रपल स्पर्धाओं में यह उपलब्धि हासिल की। वर्तमान में वे पुणे में तैनात हैं।
2. नशे में कैंटर चालक ने मचाई तबाही, एक की मौत, पांच घायल मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक नशे में धुत कैंटर चालक ने रिक्शा, ठेला और ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। आरोपी चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
3. गाली देने का विरोध करने पर युवक पर हमला गांव रोरी निवासी अतुल कुमार पर नशे में धुत युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह अपनी मां को छोड़कर लौट रहे थे जब बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने अतुल का सिर फोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4. पेट्रोल पंप विवाद में मारपीट, पांच गिरफ्तार लोनी के ट्रॉनिका सिटी में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम भरने के शक में कर्मचारियों से मारपीट की घटना सामने आई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Discussion about this post