1. मार्च में पहली बार तापमान 29 डिग्री के पार, गर्मी बढ़ने लगी गाजियाबाद और एनसीआर में गर्मी ने दस्तक दे दी है। मार्च में पहली बार तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। हालांकि, आज हल्की हवाओं से कुछ राहत मिलेगी। बीते पांच दिनों से तेज हवाओं के कारण दोपहर में धूल भरे झोंके भी देखे गए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है।
2. चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर गाजियाबाद में जश्न, रातभर गूंजे पटाखे टीम इंडिया की शानदार जीत पर गाजियाबाद शहर खुशी से झूम उठा। रविंद्र जडेजा के विनिंग चौके के साथ ही आतिशबाजी शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही। सोसायटियों में मिठाई बांटी गई, लोग एक-दूसरे को बधाई देने निकले। युवा तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए और जश्न में डांस किया।
3. हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान सेवा शुरू गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से आज से मुंबई के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। इससे पहले यहां से गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए उड़ानों की सुविधा थी। अब यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वे सीधे हिंडन से बड़े शहरों तक पहुंच सकेंगे। इस उड़ान में 180 यात्री सफर कर सकेंगे।
4. सर्विस सेंटर में चोरी, 50 हजार नकद और मोबाइल ले उड़े चोर सिहानीगेट थाना क्षेत्र में एक सर्विस सेंटर से चोरों ने 50 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल चोरी कर लिए। दुकान मालिक विशेष मारवाह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जब वे सेंटर पहुंचे, तो एसी की खिड़की टूटी मिली और गल्ले से नकदी और मोबाइल गायब थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद से जुड़ी हर ताजा खबर के लिए हमारे साथ बने रहें।
Discussion about this post