1. 60 लाख का गांजा जब्त, एटा का ड्राइवर गिरफ्तार गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने 121 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित यादव, जो एटा जिले का रहने वाला है, साड़ियों के नीचे छिपाकर गांजा ला रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर कैंटर (UP87T6031) को रोका और बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए। यह गांजा पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाना था।
2. प्रेम संबंध के चलते मकान मालिक ने की किरायेदार की हत्या इंदिरापुरम के अभय खंड में एक किरायेदार जलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने मकान मालिक इबादत उर्फ डब्बे को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि जलाल को इबादत और उसकी पत्नी के प्रेम संबंध का पता चल गया था, जिसके कारण हत्या को अंजाम दिया गया।
3. सोसाइटी में आवारा कुत्तों को लेकर विवाद, पुलिस में शिकायत दर्ज गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित विंडसर पार्क सोसाइटी में आवारा कुत्तों को भगाने को लेकर विवाद बढ़ गया। कुछ निवासियों ने लाठी-डंडों और क्रिकेट बैट के साथ कुत्तों को भगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक डॉग लवर ने इसका विरोध किया, जिसके बाद उन्हें धमकी दी गई और मारपीट की गई। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
4. संयुक्त जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया। इस केंद्र से मरीजों को बाजार मूल्य से 90% तक कम दरों पर दवाएं उपलब्ध होंगी। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले के सभी सीएचसी में भी 10 मार्च तक जनऔषधि केंद्र खोले जाएंगे।
Discussion about this post