मथुरा नगरी इस समय रंगों में डूबी हुई है, क्योंकि बरसाना में रंगोत्सव का भव्य शुभारंभ हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस उत्सव में शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ होली का आनंद लिया। बरसाना में आयोजित इस रंगोत्सव में लड्डू होली का विशेष महत्व है, जिसे हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं, कल प्रसिद्ध लठमार होली खेली जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेली होली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसाना में रंगोत्सव का शुभारंभ किया और श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में पुष्पवर्षा कर भक्तों को आनंदित किया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु और पुलिस बल की तैनाती भी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद वह होली की शुभकामनाएँ देने और राधारानी के चरणों में नमन करने बरसाना आए हैं। उन्होंने ब्रजभूमि को सनातन धर्म की आस्था का केंद्र बताया और कहा कि काशी, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन और बरसाना का सौभाग्य उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ है।
बरसाना में विकास कार्यों की झलक
सीएम योगी ने मथुरा के विकास पर भी जोर देते हुए कहा कि जिस प्रकार अयोध्या, प्रयागराज और काशी का कायाकल्प हुआ है, वैसे ही मथुरा में भी व्यापक विकास कार्य होंगे। उन्होंने संतों को आश्वस्त किया कि यमुना मैया की स्वच्छता और संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार आ चुकी है, जिससे विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
लड्डू होली का उल्लास
बरसाना में प्रेम और मिठास से भरी लड्डू होली का आयोजन हुआ। बृषभानु नंदिनी के आंगन में 20 कुंतल बूंदी के लड्डुओं की वर्षा की गई, जिसे लूटने के लिए श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। हर वर्ष फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को लड्डू होली खेली जाती है। इस आयोजन के लिए स्थानीय हलवाई बबलू शर्मा को 10 कुंतल लड्डू तैयार करने का ऑर्डर मिला था। वहीं, सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि भक्तों पर करीब दस कुंतल अबीर-गुलाल भी उड़ाया गया।
ब्रज भूमि का कायाकल्प होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रज भूमि में कन्हैया के दर्शन हर कोई करना चाहता है और उन्हें बार-बार यहाँ आने का सौभाग्य मिलता है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सनातन धर्म की एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। उन्होंने आश्वासन दिया कि अयोध्या और काशी की तरह ही मथुरा और वृंदावन का भी कायाकल्प किया जाएगा।
बरसाना में रोपवे की सुविधा
इस बार होली पर पहली बार बरसाना में रोपवे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जब महाकुंभ संपन्न हो चुका है, तो ब्रज के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बजट में ब्रज के समग्र विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
यमुना मैया का संरक्षण
सीएम योगी ने कहा कि संतों को यमुना मैया की चिंता थी, लेकिन अब सरकार यमुना की निर्मलता और स्वच्छता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यमुना का स्वरूप वैसा ही दिखेगा, जैसा 5000 साल पहले भगवान श्रीकृष्ण के समय में था।
लठमार होली की तैयारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि कल बरसाना में लठमार होली खेली जाएगी, जिसे देखने और इसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुँचते हैं। उन्होंने कहा कि होली आपसी सौहार्द और प्रेम का त्योहार है, और डबल इंजन की सरकार ब्रज क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
बरसाना की रंगोत्सव की यह परंपरा न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है। इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ब्रजभूमि की महिमा अनंत और अनुपम है।
Discussion about this post