1. काल बनी सिटी बस, दो की मौत, कई घायल गाजियाबाद के एनएच-9 अंडरपास में खड़ी एक सिटी इलेक्ट्रॉनिक बस अचानक बिना ड्राइवर के चल पड़ी, जिससे कई लोग चपेट में आ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बस चालक सुनील कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूर्व विधायक ने मृतकों व घायलों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।
2. शादी में हंगामा: बरात छोड़ दूसरी शादी में किया डांस, मना किया तो चढ़ा दी कार दिल्ली-मेरठ मार्ग के अबूपुर गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। जब एक समूह को मना किया गया, तो उन्होंने कार चढ़ाकर सात लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
3. नशे में वकील ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, तीन की मौत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नशे में धुत एक वकील ने पांच कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी निकुंज जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
4. फर्जी शपथ पत्र पर न्यायालय में मामला दर्ज गाजियाबाद जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए फर्जी शपथ पत्र दाखिल करने के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज हुआ। जांच में अधिवक्ता की मुहर और हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर कविनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Discussion about this post