महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के कारण वाराणसी में देश के विभिन्न राज्यों से आए दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ गई है। इसी बीच महाशिवरात्रि का पावन पर्व भी आ रहा है, जिसके अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए लाभकारी रहेगा।
ऑनलाइन दर्शन की सुविधा
दूर-दराज से आने वाले भक्तों से अनुरोध है कि महाशिवरात्रि के दिन अन्य स्थानीय शिव मंदिरों में दर्शन करें या अपने घरों में रहकर श्री काशी विश्वनाथ का डिजिटल दर्शन करें। श्रद्धालु मंदिर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स, यूट्यूब चैनल, टाटा स्काई आदि के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। यह व्यवस्था भक्तों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए की गई है।
यात्रा मार्ग और यातायात व्यवस्था
महाशिवरात्रि के दिन नागा साधुओं की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके कारण गोदौलिया और मैदागिन से गेट नंबर-4 की ओर आने वाले मार्गों का डायवर्जन किया जाएगा। भक्तों को सूचित किया जाता है कि दोपहर 1 बजे तक इन मार्गों से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश संभव नहीं होगा। अतः दर्शनार्थी इस समयावधि को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
शोभायात्रा के दौरान मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विभिन्न अखाड़ों से साधु-संत एवं नागा साधु शोभायात्रा निकालते हुए बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इस दौरान गेट नंबर-4 (गोदौलिया द्वार) से श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, तेज धूप और गर्मी में अधिक देर तक इंतजार करना बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों के लिए असुविधाजनक हो सकता है। प्रशासन ने मंगलवार से बुधवार तक प्रोटोकॉल दर्शन को भी पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सुझाव
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे खाली पेट दर्शन के लिए कतार में न लगें, क्योंकि महाशिवरात्रि के दिन अत्यधिक भीड़ होने के कारण दर्शन में अधिक समय लग सकता है। खाली पेट रहने से स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका होती है, इसलिए हल्का भोजन करने के बाद ही दर्शन के लिए जाएं।
मंदिर में प्रतिबंधित वस्तुएं न लाएं
महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मोबाइल लॉकर या अन्य सामान रखने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। साथ ही, एकल दिशा मूवमेंट प्लान के चलते किसी दुकान में रखा सामान वापस लेना भी असुविधाजनक हो सकता है। इसलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाता है कि वे मोबाइल, पर्स, स्मार्ट वॉच, चाबी, ईयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और धातु संबंधी वस्तुएं अपने घर या होटल में ही छोड़कर आएं।
यात्रा के दौरान सावधानियां
समूह में यात्रा करने वाले श्रद्धालु पहले से अपने घर या होटल को वापसी स्थल के रूप में सुनिश्चित करें ताकि कतार या मंदिर में अलग हो जाने पर एक-दूसरे की प्रतीक्षा में परेशानी न हो।
किसी भी स्थिति में घबराहट में भागने या दौड़ने का प्रयास न करें। धैर्यपूर्वक आगे बढ़ें और किसी असुविधा की स्थिति में निकटतम पुलिसकर्मी, मंदिर कर्मचारी या स्वयंसेवी से सहायता लें।
प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अपनी यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाएं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी संख्या में उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। भक्तों से अनुरोध है कि वे इन निर्देशों का पालन करें और अपने दर्शन एवं पूजा-अर्चना को शांतिपूर्ण और सुखद बनाएं। श्री काशी विश्वनाथ के दिव्य दर्शन का लाभ प्राप्त करें और अपने परिवार के साथ इस पावन पर्व को हर्षोल्लास से मनाएं।
Discussion about this post