1. वाहन चोरी और छिनैती गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
लोनी पुलिस ने डीएलएफ अंकुर विहार बिजली घर के पास से वाहन चोरी और छिनैती करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8000 रुपये, चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गई। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में:
आमिर (रेल विहार कॉलोनी)
राहुल उर्फ भीम (पश्चिम विहार, दिल्ली)
फिरोज उर्फ फौजी (अल्वी नगर)
शारिक शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करने की बात कबूल की है। चुराए हुए वाहनों का इस्तेमाल कर वे अन्य वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस उनकी आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है।
2. बारात में पैसों से भरा बैग छीनने वाला गिरफ्तार
लोनी के इंद्रापुरी कॉलोनी में एक बारात से नकदी और जेवरात से भरा बैग छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने लालबाग कॉलोनी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी नदीम (पूजा कॉलोनी स्थित अंसार मस्जिद के पास रहने वाला) के पास से:
16,800 रुपये
मोबाइल फोन
चोरी की बाइक बरामद की गई।
पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
3. साइबर ठगों का जाल: युवती से अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख रुपये
गाजियाबाद में साइबर अपराधियों द्वारा एक युवती को फंसाने का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले युवती को जेल जाने का डर दिखाकर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली। बाद में, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपये की मांग की।
युवती ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
4. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, खिड़की से घुस रहे यात्री
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो रही है। बिहार, पूर्वांचल और उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में चढ़ना मुश्किल हो गया है। रविवार को नई दिल्ली से गाजियाबाद जंक्शन पहुंची गोमती एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ देखी गई।
जनरल कोच में जगह न मिलने पर यात्री स्लीपर और एसी कोच में घुस रहे हैं।
यात्री खिड़की से चढ़ने को मजबूर हैं।
स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन को तत्काल समाधान निकालने की जरूरत है।
Discussion about this post