1. सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, AQI पहुंचा ग्रीन जोन में गाजियाबाद में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रातभर चली तेज सर्द हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही इन हवाओं की वजह से ठंड और ज्यादा महसूस की गई। हालांकि, तेज हवा के कारण शहर में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ग्रीन जोन में पहुंच गया है, जिससे शहरवासियों को राहत मिली है।
2. पेट्रोल पंप लूटकांड: बदमाशों की लोकेशन लाल कुआं तक ट्रेस गाजियाबाद में पेट्रोल पंप मैनेजर और सेल्समैन से हुई 10.70 लाख रुपये की लूट का पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। तीन टीमों ने 240 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिनमें बाइक सवार दो बदमाश सिहानी चुंगी से हापुड़ चुंगी होते हुए पुलिस लाइन और लाल कुआं की ओर जाते नजर आए। हालांकि, सिहानी चुंगी के बाद स्कूटी की लोकेशन नहीं मिली है, जिससे पुलिस की जांच में और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
3. नया बसअड्डा से दौलतपुरा तक बनेगा एलिवेटेड रोड गाजियाबाद में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने वाला है। सांसद अतुल गर्ग ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नया बसअड्डा से दौलतपुरा लोहामंडी तक एलिवेटेड रोड बनाने की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने और निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस एलिवेटेड रोड से शहर की ट्रैफिक समस्या काफी हद तक हल होने की उम्मीद है।
4. लाखों की नकदी समझकर बदमाशों ने लूटे 18 किलो के बहीखाते गाजियाबाद के मुरादनगर में एक अजीबो-गरीब लूट का मामला सामने आया। किराना व्यापारी सतीश चंद गर्ग और उनके मुनीम बबलू पर फायरिंग कर बदमाशों ने 8.50 लाख रुपये की नकदी समझकर 18 किलो वजन के तीन बहीखाते लूट लिए। ये बहीखाते काले रंग के बैग में थे और उनमें केवल 2800 रुपये नकद थे। सात बदमाशों ने यह वारदात बड़ी रकम समझकर की थी, लेकिन असलियत में उनके हाथ सिर्फ भारी-भरकम बहीखाते ही लगे।
गाजियाबाद से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें!
Discussion about this post