1. ग्राम प्रधान का व्यापारी पर हमला मोदीनगर के निवाड़ी गांव उजैड़ा में ग्राम प्रधान मोहित शर्मा और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक किराना व्यापारी विनोद शर्मा पर रविवार रात हमला कर दिया। आरोपियों ने तलवार से विनोद को घायल किया और बीच-बचाव करने आए दो अन्य लोगों, रोहताश और विपिन, पर भी हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग की, लेकिन मौके पर जमा ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ग्राम प्रधान अगस्त में हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
2. भाजपा नेता के बेटे के साथ धोखाधड़ी गाजियाबाद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमालुद्दीन अलवी के बेटे के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। आरोपियों ने 14.29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, जब उन्होंने प्लास्टिक दाने का कच्चा माल देने का वादा किया था, लेकिन माल नहीं दिया। शालीमार गार्डन निवासी आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया।
3. गार्ड की जमानत अर्जी खारिज आरडीसी में स्थित एक कोरियर कंपनी के गोदाम से रुपये चुराने के आरोपी गार्ड दीपक चौधरी की जमानत अर्जी को अदालत ने खारिज कर दिया। यह घटना कवि नगर थाना क्षेत्र के तहत हुई। गार्ड पर आरोप है कि उसने गोदाम से पैसे चुराए थे।
4. सीटी स्कैन विभाग में रिश्वतखोरी एमएमजी अस्पताल के सीटी स्कैन विभाग में कुछ कर्मचारियों द्वारा सीटी स्कैन की गलत रिपोर्ट देने की घटना सामने आई है। अस्पताल प्रशासन ने जांच के बाद तीन दोषी कर्मचारियों को हटा दिया। यह मामला पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर संचालित सीटी स्कैन विभाग का है, जहां आरोपियों ने मारपीट के मामले में झूठी रिपोर्ट दी थी। जांच में आरोप सही पाए गए थे।
Discussion about this post