1. अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने ग्राम पिपलहेड़ा में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। जीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर कॉलोनी के मुख्य द्वार, सड़क और काॅलोनाइजर के कार्यालय को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का मकसद अनियंत्रित अवैध निर्माण को रोकना और नगर नियोजन को व्यवस्थित बनाए रखना है।
2. 45 गांवों में जलापूर्ति की समीक्षा सीडीओ अभिनव गोपाल ने शुक्रवार को विकास भवन में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने 128 गांवों में चल रही हर घर जल योजना की प्रगति की जानकारी ली और विशेष रूप से 45 गांवों के कार्यों पर ध्यान दिया, जहां परियोजनाएं लंबित थीं। 13 गांवों में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जबकि 10 गांवों में छोटे-मोटे कार्य बचे हुए हैं, जिन्हें 25 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
3. इंजीनियर से 28.90 लाख की साइबर ठगी ऑफलाइन शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ का झांसा देकर एक सिविल इंजीनियर से 28.90 लाख रुपये ठग लिए गए। इंजीनियर ऋषिपाल, निवासी राजेंद्र नगर, को 10 हजार रुपये में 10 लाख रुपये तक के शेयर खरीदने और बेचने पर मोटे मुनाफे का वादा किया गया। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
4. संजयनगर में साप्ताहिक बाजार नहीं लगा संजयनगर के हनुमान मंदिर के पास हर हफ्ते लगने वाला साप्ताहिक पैठ बाजार इस बार नहीं लग सका। प्रशासन ने इसे एनडीआरएफ मैदान में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया, लेकिन दुकानदारों ने ग्राहक न आने की आशंका जताकर वहां दुकानें लगाने से इनकार कर दिया। इससे बाजार से जुड़े व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा।
Discussion about this post