1. सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम बेकार साबित हो रहे
गाजियाबाद। जिले के एमएमजी, जिला संयुक्त और महिला अस्पताल सहित सात अस्पतालों में स्थापित हेल्थ एटीएम जांच करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। इन मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा, जिससे वे केवल दिखावे तक सीमित रह गए हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कंपनियों ने मशीनें तो उपलब्ध करा दीं, लेकिन जांच में इस्तेमाल होने वाले आवश्यक संसाधन मुहैया नहीं कराए गए। इस कारण से ये मशीनें निष्क्रिय पड़ी हैं।
2. पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या
साहिबाबाद। शहीद नगर के गली नंबर-15 में किराए पर रहने वाले बिहार के पूर्णिया निवासी दिलखुश (23) ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे हुई। घटना के समय दिलखुश की पत्नी तराना परवीन कमरे के बाहर बैठी थीं। जब उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया, तब तक दिलखुश फंदे से झूल चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
3. गाजियाबाद में मौसम साफ, हवाएं तेज
गाजियाबाद में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है। सुबह धुंध का असर देखा गया, लेकिन दिन में धूप खिलने की संभावना है। रात में आसमान साफ रहा और तेज हवाएं चलीं। बीते दिन गुरुवार को भी दिनभर आंधी जैसी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, आज हवाओं की गति 16 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है। NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी सुधार दर्ज किया गया है।
4. प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी
कौशांबी। वैशाली निवासी जुल्फिकार ने मसूरी के नाहल निवासी मुल्लाफजर और हापुड़ के धौलाना निवासी मोहम्मद अहमद पर 21 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलिंग में निवेश के नाम पर उनसे रुपये ऐंठ लिए। जब जुल्फिकार ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर दो महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discussion about this post