गाजियाबाद शहर में बीते दिनों कई बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने शहर की सुरक्षा, प्रशासनिक कार्रवाई और आमजन की सतर्कता को उजागर किया। आइए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख घटनाओं पर—
1. गाजियाबाद में 150 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, 30 मिनट तक धमाके
गाजियाबाद में शनिवार सुबह सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि 30 मिनट तक 150 से अधिक सिलेंडर फटते रहे। धमाकों की तीव्रता से आसपास के कई मकानों में आग लग गई और लोग जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए। हादसे में एक सिलेंडर 100 मीटर दूर जाकर गिरा, जिससे 2-3 घरों में आग लग गई। इस भीषण हादसे में कोई बड़ा हताहत नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
2. गाजियाबाद में 8 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के पंजीकरण होंगे निरस्त
गाजियाबाद में गर्भधारण पूर्व लिंग चयन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आठ अल्ट्रासाउंड सेंटरों के पंजीकरण निरस्त करने की सिफारिश की है। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 73 केंद्रों की जांच की गई, जिसमें आठ सेंटर मानकों पर खरे नहीं उतरे। इसके अलावा 11 केंद्रों का पंजीकरण, 13 का नवीनीकरण और 20 केंद्रों को चिकित्सकीय अनुमति दी गई। बैठक में सीडीओ अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन सहित अन्य अधिकारी और सामाजिक संगठन के सदस्य शामिल रहे।
3. CBI कांस्टेबल से मारपीट करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
गाजियाबाद के जवाहर नगर इलाके में सीबीआई कांस्टेबल वीर सिंह के साथ मारपीट करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में हुई, जहां वीर सिंह एक सम्मन देने पहुंचे थे। आरोपियों ने कांस्टेबल का मोबाइल छीन लिया और उनकी कॉलर पकड़कर घसीटा। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
4. ‘नो हेल्मेट-नो फ्यूल’ अभियान में 97 चालान, तीन वाहन सीज
सड़क सुरक्षा को लेकर गाजियाबाद प्रशासन ने शुक्रवार को ‘नो हेल्मेट-नो फ्यूल’ अभियान चलाया, जिसके तहत बिना हेल्मेट पेट्रोल न देने की सख्ती की गई। एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव और जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी की अगुवाई में पांच पेट्रोल पंपों के आसपास जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 97 लोगों के चालान काटे गए और तीन वाहनों को सीज किया गया। पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश दिए गए कि बिना हेल्मेट किसी को भी ईंधन न दिया जाए।
Discussion about this post