1. सोसायटियों में कुत्तों से परेशानी बढ़ी गाजियाबाद में सड़क और सोसायटियों में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीजों को एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगाई जा रही है। सोसायटी प्रबंधक अब कुत्तों के पंजीकरण और नसबंदी का विवरण मांग रहे हैं।
2. पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या नंदग्राम के दीनदयालपुरी इलाके में 34 वर्षीय चंचल कुमार की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल आरोपी फरार हैं।
3. पासपोर्ट बनवाने में गाजियाबाद अव्वल गाजियाबाद में वर्ष 2024 में 80,000 से अधिक लोगों ने पासपोर्ट बनवाए। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में तेज सत्यापन प्रक्रिया और दो कार्यालय होने के कारण यहां सबसे अधिक पासपोर्ट जारी किए गए।
4. 6.70 करोड़ की ठगी का मामला आयकर विभाग के पास जाएगा साहिबाबाद में प्रॉपर्टी डीलर से डीआरडीओ वैज्ञानिक बनकर 6.70 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया। आयकर विभाग को इस मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी, क्योंकि रकम की स्रोत पर सवाल उठ रहे हैं।
5. पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार साहिबाबाद के एयरपोर्ट जंगल के पास पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर पकड़े गए। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी। तीनों आरोपी गोकशी के इरादे से आए थे।
6. ‘स्मार्ट लॉकर’ की सुविधा शुरू नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू हो गई है। यात्री इन लॉकर्स का उपयोग सामान रखने और ई-कॉमर्स पार्सल प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। किराया प्रतिघंटा के हिसाब से रखा गया है।
Discussion about this post