1. हवा फिर हुई जहरीली साहिबाबाद की हवा ने फिर से सांस लेना मुश्किल कर दिया है। इंदिरापुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 217 तक पहुंच गया, जो जिले में सबसे खराब है। लोनी (207), वसुंधरा (191), और संजय नगर (172) की स्थिति भी चिंताजनक रही। बारिश के बाद थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब हवा की गुणवत्ता फिर बिगड़ने लगी है।
2. इंदिरापुरम-वसुंधरा में बिजली संकट टीएचए के इंदिरापुरम, वसुंधरा और वैशाली के कई इलाकों में रोजाना सुबह 2-3 घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। न्यायखंड, अहिंसाखंड और वसुंधरा के सेक्टर 4, 7, 16 सहित कई क्षेत्रों में समस्या बनी हुई है।
3. टेंपो चालक पर हमला, मुकदमा दर्ज विजयनगर के प्रताप विहार में चार युवकों ने टेंपो चालक सुंदर राजपूत को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पत्नी सरिता राजपूत की शिकायत पर तीन नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
4. डेटिंग एप से ब्लैकमेल, 8 गिरफ्तार मधुबन बापूधाम पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पकड़ा। ये गिरोह डेटिंग एप के जरिए युवाओं को फंसाकर उनके नग्न वीडियो बनाते और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे। गिरोह का सरगना अरुण, मुंबई में स्पॉट बॉय के रूप में काम कर चुका है।
Discussion about this post