1. स्वामी विवेकानंद जयंती पर भव्य पैदल मार्च का आयोजन गाजियाबाद। राजनगर स्थित कुसुम गोयल डॉ. संतोष सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर भव्य आयोजन हुआ। पूर्व छात्र परिषद ने इस मौके पर पैदल यात्रा का आयोजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय दिया। प्रांत संयोजक तरुण बाटला ने परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कथा वाचक अरविंद ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र एडवोकेट मोहित नागर ने किया। परिषद संयोजक एकलव्य बैंसला ने इस आयोजन की योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के बृजमोहन सिंघल, अध्यक्ष धीरेंद्र गोयल, योगेंद्र, नीरज सिंघल, चौधरी राजा वर्मा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
2. पिता की डांट से आहत होकर छात्रा ने की आत्महत्या साहिबाबाद। राजबाग कॉलोनी में 8वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने पिता की डांट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पिता ने देर तक बाहर घूमने पर उसे डांटा था, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा का शव पंखे के कुंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को इस मामले में परिजनों से कोई शिकायत नहीं मिली है।
3. किशोरी ने आत्महत्या कर दी साहिबाबाद। शालीमार गार्डन क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार को घर में उसका शव लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस किशोरी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
4. अंबिका एम्स्टर्डम क्रिकेट अकादमी ने क्वार्टर फाइनल में दर्ज की शानदार जीत इंदिरापुरम। न्यायखंड एक स्थित टीएनएम क्रिकेट अकादमी में रविवार को 10वें दिल्ली-एनसीआर क्रिकेट लीग अंडर-14 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंबिका एम्स्टर्डम क्रिकेट अकादमी ने आयुष क्रिकेट अकादमी को 56 रनों से हराया। अभय तोमर की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंबिका एम्स्टर्डम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में आठ विकेट पर 313 रन बनाए। अभय तोमर ने 55 गेंदों में शानदार 109 रन बनाए, जबकि हर्ष कुमार ने 27 गेंदों में 40 रन जोड़े। जवाब में आयुष क्रिकेट अकादमी की टीम 35 ओवर में 257 रनों पर सिमट गई। रॉकी ने 12 गेंदों में तेजतर्रार 36 रन और आदित्य प्रताप ने 63 गेंदों में 61 रन बनाए।
Discussion about this post