1. कानून व्यवस्था पर लोनी विधायक का बड़ा सवाल
कविनगर में स्टील कारोबारी के यहां डकैती की घटना पर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जिले की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक का कहना है कि जिले में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और पुलिस अधिकारियों की निष्क्रियता जनता में डर पैदा कर रही है। उन्होंने सेवानिवृत्त जजों की टीम से पुलिस अधिकारियों की जांच कराने की मांग की है।
2. छत से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
विजयनगर के चरण सिंह कॉलोनी में बुधवार रात छत से गिरने के कारण 35 वर्षीय प्रवीण कुमार की मौत हो गई। छत पर रेलिंग न होने के कारण यह हादसा हुआ। प्रवीण के परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटनावश हुआ हादसा है।
3. नशीले पदार्थ तस्करी में दोषी को 19 माह की सजा
लाॅकडाउन के दौरान नशीला पदार्थ लेकर पकड़े गए इमरान को अदालत ने 19 माह की सजा और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इमरान ने अदालत में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि वह गरीब है और उसके पास कानूनी सहायता का साधन नहीं है।
4. बीआर शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में एसआरके टेक्नोलॉजी की जीत
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच में एसआरके टेक्नोलॉजी इलेवन ने एपीएस ग्रुप्स को चार विकेट से हराया। धनंजय सिंह ने नाबाद 98 रनों की शानदार पारी खेली। अंश चौधरी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
5. कुत्ते की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
मोदीनगर में आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीटकर बोरी में बंद कर जंगल में फेंकने की घटना ने लोगों को झकझोर दिया। मानवतावादी युवकों ने घायल कुत्ते का इलाज करवाया, लेकिन गुरुग्राम में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Discussion about this post