जम्मू-कश्मीर:- कुलगाम जिले के बेहीबाग इलाके में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया। सेना के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए आतंकियों के शव बगीचे में पड़े हुए हैं, जिन्हें जल्द बरामद किया जाएगा।
ऑपरेशन कैसे हुआ? गुप्त सूचना मिलने पर बुधवार रात सुरक्षाबलों ने बेहीबाग क्षेत्र के कद्दर इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान दो जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अभियान को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
पिछले हमलों से जुड़ी घटनाएं हाल ही में श्रीनगर के गगनगीर इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। अक्टूबर में अनंतनाग और खानयार में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था। 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले में आतंकवादियों ने एक स्थानीय डॉक्टर और बिहार के दो श्रमिकों समेत सात निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी।
सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए का अभियान लगातार जारी है। सुरक्षाबलों की तत्परता से हाल के महीनों में कई बड़े आतंकी हमलों को रोका गया है। बांदीपोरा में हाल ही में तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी मारा गया था। लगातार मुठभेड़ों में आतंकियों के सफाए से क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में सुरक्षाबलों की कोशिशें रंग ला रही हैं।
कुलगाम की यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों की रणनीतिक तैयारी और आतंकवाद के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापना की दिशा में यह एक और अहम कदम है।
Discussion about this post