गाजियाबाद:- रेलवे स्टेशन से नौ दिसंबर को चार माह की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी विकास को जीआरपी ने बुधवार को पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
सुराग तक पहुंचने की कड़ी मेहनत जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए टीम ने दिल्ली, पानीपत और सोनीपत के 700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पानीपत रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी से अहम सुराग मिला, जिससे पता चला कि आरोपी पीलीभीत का निवासी है।
मोबाइल ट्रेसिंग से गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक अनुज मलिक ने बताया कि अपहरण के दिन आरोपी ने चोरी किए गए मोबाइल का इस्तेमाल किया था। मोबाइल ट्रेसिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी निगरानी की। आखिरकार, उसे पीलीभीत में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया।
कोहरे के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित सर्दी और घने कोहरे के चलते गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को कई लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चलीं। रेलवे ने 28 फरवरी तक 16 ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं।
Discussion about this post