गाजियाबाद:- मॉडल टाउन चौकी क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम को तोड़कर नकदी निकालने की कोशिश का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी युवक को मौके पर ही धर दबोचा। बैंक प्रबंधक ने इस संबंध में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
चौधरी मोड़ के पास स्थित इस एटीएम में सुबह करीब 3 बजे एक युवक घुसा। उसने पहले एटीएम के कोने में बैठकर स्थिति का जायजा लिया। कुछ देर बाद उसने मशीन से छेड़छाड़ शुरू की। लगभग 15 मिनट तक मशीन खोलने की नाकाम कोशिश के बाद, युवक सड़क से एक पत्थर उठाकर लाया और एटीएम को तोड़ने की कोशिश करने लगा।
इसी बीच, फैंटम गश्त पर निकले मॉडल टाउन चौकी के पुलिसकर्मियों ने उसे संदिग्ध हरकत करते देखा और तुरंत पकड़ लिया। एसीपी नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में उसकी मानसिक स्थिति असामान्य लग रही है। मामले की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई, और बैंक प्रबंधन ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।
Discussion about this post