राजस्थान के बीकानेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नॉर्थ कैंप में तोपाभ्यास के दौरान गोला फट गया। तीन जवान इस विस्फोट की चपेट में आ गए। घायल जवान को तुरंत हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया ने घटना की पुष्टि की है। यह पिछले तीन दिनों में फायरिंग रेंज में हुआ दूसरा बड़ा हादसा है। तीन दिन पहले एक अन्य जवान तोप को टॉइंग व्हीकल से जोड़ते समय तोप फिसलने से नीचे दब गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड किया जा रहा था, जब अचानक गोले का चार्जर फट गया। इस विस्फोट के कारण दो जवान, आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र, मौके पर ही शहीद हो गए। घायल जवान को सबसे पहले सूरतगढ़ के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। लूणकरणसर के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। यह हादसा सैन्य अभ्यास के दौरान सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
शहीद जवानों के इस बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। सेना और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।
Discussion about this post