गाज़ियाबाद:- क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रहे चार लोगों को तेज़ रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा है।
शादी से लौट रहे थे परिवार के सदस्य गौतमबुद्धनगर के दादरी निवासी 42 वर्षीय पवन कुमार अपनी पत्नी 38 वर्षीय सुनीता के साथ मुरादाबाद में शादी समारोह से लौट रहे थे। उनके साथ सुनीता की बहन श्वेता (निवासी पालम, दिल्ली) और रिश्तेदार नीलम (निवासी माता कॉलोनी, विजयनगर) भी थीं।
मंगलवार रात करीब 9:30 बजे, वे मुरादाबाद से आने वाली बस से क्रॉसिंग रिपब्लिक के नेशनल हाईवे-9 पर कमला हॉल के सामने उतरे। बस से उतरने के बाद चारों हाईवे के किनारे खड़े थे।
तेज़ रफ्तार बस ने मारी टक्कर इसी दौरान हापुड़ की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार बस ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल और आरती अस्पताल, नोएडा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने पवन, उनकी पत्नी सुनीता और नीलम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल श्वेता को दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी हादसे की जानकारी देते हुए एसीपी वेव सिटी लिपी नागायच ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। श्वेता ने पुलिस को बयान दिया कि उन्हें टक्कर मारने वाली बस तेज़ गति में थी। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार में मातम का माहौल इस दुर्घटना ने परिवार में गहरा शोक छोड़ दिया है। तीन लोगों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस आरोपी बस चालक को पकड़ने और हादसे की सटीक वजह जानने के लिए तेजी से काम कर रही है।
Discussion about this post