गाजियाबाद:- रिपब्लिक क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने मैरिज हॉल के पास खून से लथपथ एक शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की और शव की पहचान शांतिनगर निवासी जंदेल सिंह (पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह) के रूप में की। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
सुबह की सैर के दौरान दिखा शव चित्रावन सोसायटी कट के पास स्थित मैरिज हॉल के बगल में शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित किया। मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से उन्नाव जिले के देवखरी बांगर गांव का निवासी है और कई वर्षों से शांतिनगर के प्लांट रोड पर किराए के मकान में रह रहा है। जंदेल सिंह पेशे से चौकीदार थे और शराब पीने के आदी थे।
हत्या या दुर्घटना? पुलिस जांच में जुटी परिवार का कहना है कि गुरुवार रात जंदेल सिंह अपने भाई से मिलने गए थे। सुबह उनका खून से लथपथ शव मिला। मृतक के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें थीं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिवार ने आरोप लगाया कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
शराब की लत बनी वजह? पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में संभावना है कि अत्यधिक शराब के नशे में जंदेल सिंह खुद ईंट-पत्थरों पर गिर गए, जिससे उनकी जान चली गई। हालांकि, घटना की पुष्टि के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
परिजन अभी तहरीर देने से हिचकिचा रहे मृतक के परिवार ने पुलिस को अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए उन्नाव ले गए। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Discussion about this post