गाजियाबाद:- नंदग्राम के राधाकुंज निवासी मंतू सिंह ने अपनी पुत्रवधु और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि हनीमून पर भेजने से इनकार करने पर बहू नाराज़ होकर मायके चली गई। जब उनका बेटा उसे वापस लाने गया, तो उसने साथ रहने से साफ इनकार कर दिया।
मंतू सिंह ने बताया कि फरवरी में उनके बेटे की शादी नगर की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही बहू ने बाहर घूमने और हनीमून पर जाने की जिद की। जब पति ने मना किया, तो उसने आत्महत्या की धमकी दे डाली और अपने मायके वालों को बुलाकर उनके साथ चली गई। गंगा स्नान के बाद जब उनका बेटा उसे लेने गया, तो उसने आने से इनकार कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि 14 जुलाई को कुछ महिलाओं ने उनके घर पर हमला किया। पुलिस को बुलाने पर वे महिलाएं वहां से चली गईं। इसके बाद, नवंबर में उनकी बहू अपनी दो बहनों और एक दोस्त के साथ घर पहुंची और पथराव कर खिड़कियां-दरवाजे तोड़ दिए।
मंतू सिंह ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। इस मामले में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Discussion about this post