साहिबाबाद:- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बुधवार को लोनी में नकली हेलमेट बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 940 नकली हेलमेट जब्त किए गए और फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया। यह कदम भारतीय मानक अधिनियम 2016 के तहत उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया।
बीआईएस के निर्देशक कुमार अनिमेष ने जानकारी दी कि पहली छापेमारी लोनी के लक्ष्मी गार्डन स्थित अमन एंटरप्राइज पर की गई, जहां से 827 नकली हेलमेट बरामद हुए। दूसरी कार्रवाई रूप नगर स्थित ज़ेडएफ एंटरप्राइज पर की गई, जहां से 113 नकली हेलमेट जब्त किए गए। दोनों फैक्ट्रियों से बरामद हेलमेट बिना आईएसआई मार्क के थे।
जब्त किए गए सभी हेलमेटों को संबंधित फर्मों के अधीन सुरक्षित रखा गया है और सबूत के तौर पर कुछ हेलमेट सील किए गए हैं। बीआईएस गाजियाबाद शाखा ने इस कार्रवाई को उपभोक्ताओं के हित में नकली आईएसआई मार्क उत्पादों के खिलाफ अंजाम दिया। अब इन सामग्रियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, और दोषियों पर भारतीय मानक अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक नवीन के और उप निदेशक हरिओम मीणा ने गाजियाबाद पुलिस लाइन से मिले पुलिसकर्मियों के सहयोग से यह कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी। बीआईएस ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे केवल असली आईएसआई मार्का वाले उत्पाद ही खरीदें और उनकी पहचान के लिए बीआईएस केयर एप का उपयोग करें।
Discussion about this post