गाजियाबाद:- सोमवार को कोरवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी द्वारा बुलाई गई एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग की गई। प्रेस वार्ता में उन्होंने कोरवा द्वारा आगामी वर्ष -2025 में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ और प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करने के बारे में जानकारी दी।
प्रेस वार्ता में कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी ने अभिभावकों के सामने भयंकर संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि सरकार से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले में घोर उदासीनता बरतते हैं जिससे इन अभिभावकों का और भी ज्यादा शोषण हो रहा है। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों का सबसे ज्यादा शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की शाखा को एक रुपया प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि देने के बावजूद यह स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए गरीब बच्चों को नियमानुसार दाखिला नहीं दे रहा है। किताबों और यूनिफॉर्म के बहाने अभिभावकों का शोषण करने में भी इस विद्यालय को महारत हासिल है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय को पिछले सत्र में 27 गरीब बच्चों के दाखिले लेने थे, लेकिन केवल दो बच्चों का दाखिला लेकर स्कूल ने खानापूर्ति कर ली।
उन्होंने सरकार से दिल्ली पब्लिक स्कूल की मान्यता तुरंत समाप्त करने की मांग की। गाजियाबाद पेरेंट्स ऐसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा त्यागी ने कहा कि सरकारी निर्देशों का पालन करने हुए सभी स्कूलों मे पहली से आठवीं कक्षा तक एनसीईआरटी या एससईआरटी की किताबे और क्लास 9 से 12 तक सीबीएसई की किताबें लागू की जानी चाहिए। इस अवसर पर गाजियाबाद पेरेंट्स ऐसोसेशन के प्रवक्ता विवेक त्यागी , विनय कक्कड़, डॉ राजीव, सुमित त्यागी, अशोक गहलोत ने भी अपने विचार रखे।
Discussion about this post