गाजियाबाद:- वकीलों का आंदोलन अब और तेज हो गया है। जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को तीनों तहसीलों में रजिस्ट्री कार्य ठप कर दिया गया, और वकीलों ने धरनास्थल को बदलते हुए अब न्यायालय परिसर के मुख्य गेट के सामने धरना शुरू कर दिया है।
धरने पर बैठे वकीलों की नजर अब न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले अन्य वकीलों पर भी रहेगी। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस हड़ताल को और मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस आंदोलन का एक और कदम उठाते हुए, आज दोपहर 2 बजे वकील कचहरी से पदयात्रा शुरू करेंगे और कविनगर थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे।
Discussion about this post