गाजियाबाद:- ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन शनिवार को दुहाई स्थित आवासीय वृद्ध आश्रम में किया गया। इस कैंप का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रह रहे महिला और पुरुषों के स्वास्थ्य का नि:शुल्क परीक्षण करना और उन्हें आवश्यक दवाइयां मुहैया कराना था। कैंप में चिकित्सकों की टीम ने सभी वृद्धों का ब्लड प्रेशर और शुगर चेक किया, साथ ही उन्हें दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस आयोजन का नेतृत्व फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. सुनील दत्त और डायरेक्टर राधिका राजपूत ने किया। राधिका राजपूत ने कहा कि संस्था के माध्यम से बुजुर्गों की सेवा करना उन्हें बहुत अच्छा महसूस कराता है। वहीं, डॉ. सुनील दत्त ने कहा कि इस वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को परिवार से दूर होने के बावजूद उनके चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें अपनापन का एहसास कराना उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इस कैंप को सफल बनाने में डॉ. सुनील दत्त, राधिका राजपूत, गौरव बंसल, सनी ढींगरा और अनिल तायल का विशेष योगदान रहा।
Discussion about this post