गाजियाबाद:- अब मेडिको लीगल केस में गवाही देने के लिए चिकित्सकों को दूसरे जिलों की कोर्ट में नहीं जाना पड़ेगा। उनकी गवाही अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी जाएगी। सीएमओ कार्यालय में इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार किया जा रहा है, और दिसंबर के मध्य तक इसे शुरू किए जाने की संभावना है।
अक्सर चिकित्सकों को मेडिको लीगल केस में गवाही देने के लिए लखनऊ, प्रयागराज जैसे दूरदराज के जिलों में जाना पड़ता था। इस कारण उन्हें असुविधा होती थी, और मरीजों को भी इलाज में देरी होती थी। अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सक अपनी गवाही देंगे, जिससे न केवल उन्हें यात्रा से राहत मिलेगी, बल्कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुपस्थिति में मरीजों को इलाज मिलने में कोई बाधा नहीं होगी।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने इस नई पहल की पुष्टि की और बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार हो चुका है। यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जो चिकित्सकों और मरीजों दोनों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।
Discussion about this post