गाजियाबाद:- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए की शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार के सामने पहुंची है। सोसायटी के पूर्व आरडब्लूए महासचिव आर के गर्ग व अन्य लोगों ने मिलकर आरडब्लूए पदाधिकारियों पर सोसायटी में अवैध निर्माण करवाने और गुलमोहर में व्याप्त वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने भी शिकायत का संज्ञान लेकर जांच का आश्वासन दिया है।
बता दें कि गुलमोहर एन्क्लेव में गत वर्ष हुए आरडब्लूए के चुनावों पर लगातार उंगलियां उठ रही थीं। वहीं चुनाव के बाद आरडब्लूए की कार्यशैली पर भी लगातार उंगलियां उठ रहीं हैं जिनका स्पष्टीकरण आरडब्लूए अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी देने से कतराते रहे हैं। सोसायटी में नई लिफ्ट एवं मरम्मत के नाम पर स्थानीय निवासियों से शुल्क की बात हो या फिर जेनरेटर मरम्मत के नाम पर बड़े बड़े बिल बनवाने की आरडब्लूए पर लगातार अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं। वहीं आरडब्लूए पदाधिकारियों ने सोसायटी के स्थानीय निवासियों के इन सवालों पर चुप्पी साध रखी है। यहां तक कि अपनी मेहनत की कमाई से मेंटिनेंस चार्ज आदि चुकाने वाले लोगों को अपने दिए गए रुपयों का हिसाब मांगने पर उनको धता बता दी जाती है।
सोसायटी में आरडब्लूए के पदाधिकारियों के चहेतों द्वारा अवैध कब्जे भी लगातार बढ़ रहे हैं जिन पर किसी भी तरह का सवाल खड़ा करना यहां के स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। धमकी से लेकर अन्य तरीकों से प्रताड़ित करने से भी आरडब्लूए बाज़ नहीं आता। इन्ही सब मामलों में पूर्व आरडब्लूए महासचिव आरके गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गाजियाबाद के डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल के कार्यालय पहुंचा और उन्हें लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। डिप्टी रजिस्ट्रार ने पूरा मामला समझते हुए इसकी जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मौके पर आर के गर्ग के साथ अश्विनी वाधवा, रामसरन जग्गा, गौरव बंसल आदि भी मौजूद रहे।
Discussion about this post