गाजियाबाद:- संभल की जामा मस्जिद पर हुई हिंसक घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान टीम पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव किया, वाहनों को आग लगाई और पुलिस पर हमला किया। इस घटना के बाद गाजियाबाद जिले में अलर्ट जारी किया गया है।
डीसीपी प्रभारी कानून व्यवस्था ने सभी डीसीपी, एसीपी और थाना निरीक्षकों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं। नगरीय और देहाती क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और सुबह-शाम फ्लैग मार्च निकालने के आदेश दिए गए हैं।
संवेदनशील क्षेत्रों जैसे कैला भट्ठा, हिंडन विहार, सिहानीगेट, शहीदनगर, इस्लामनगर और मिर्जापुर में गश्त बढ़ाई गई है। इसके अलावा, देहात क्षेत्र में लोनी, डासना, भोजपुर और मसूरी थाना पुलिस को अतिरिक्त चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है। पुलिस की पेट्रोलिंग रात में भी बढ़ाई जाएगी और चौराहों पर तैनात रहेगी। ग्राम पंचायतवार चौकीदारों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
एहतियातन, संभल की घटना के बाद पूरे जिले में पुलिस गश्त को मजबूत किया गया है और अधिकारियों को लगातार घटनाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Discussion about this post