गाजियाबाद:- नेहरू नगर स्थित डॉक्टर वीरेंद्र कपूर पार्क में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा एक योग शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान, देशराज के नेतृत्व में आयोजित हुआ। योगाभ्यास के इस विशेष आयोजन में लोगों को न केवल योग के आसनों का अभ्यास कराया गया, बल्कि योग के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।
सप्ताह के पहले दिन, सुबह 6 बजे आयोजित इस योग शिविर में सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री ललित गुप्ता, योगेश शर्मा, रेखा जोशी आदि ने उपस्थित साधकों को योगाभ्यास के सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया। सामूहिक साधना के बाद महामंत्री ललित गुप्ता ने संस्थान का परिचय दिया और अखिल भारतीय प्रधान देशराज ने ‘योग भगाए रोग’ पर विस्तृत जानकारी दी।
देशराज ने योग के महत्व पर जोर देते हुए नियमित योगाभ्यास को अपनाने की प्रेरणा दी और सभी को एक स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि तन, मन और समाज की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए। इस आयोजन में योग शिक्षिका अलका बाटला और सविता सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Discussion about this post