गाजियाबाद:- इंदिरापुरम निवासी एक कारोबारी को गूगल पर डी-मार्ट के ग्राहक सेवा नंबर की तलाश करना भारी पड़ गया। कारोबारी ने 30 अक्टूबर को डी-मार्ट का संपर्क नंबर गूगल पर सर्च किया और एक नंबर पर कॉल किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद, उसी दिन शाम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें खुद को डी-मार्ट का प्रतिनिधि बताने वाले शख्स ने फोन पर बातचीत शुरू की।
कॉल करने वाले ने व्यापारी से कुछ सामानों की कीमत पूछने पर एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा, जिसमें सामानों की लिस्ट और रेट्स दिए जाने का दावा किया गया। राहत अली खां ने लिंक पर क्लिक किया, और इसके साथ ही उनके मोबाइल फोन की सुरक्षा हैक हो गई। जैसे ही मोबाइल हैक हुआ, आरोपी ने कारोबारी के तीन बैंक खातों से कुल 8.97 लाख रुपये निकाल लिए।
घटना के बाद कारोबारी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर ठगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को उजागर करती है, जो लोगों को गूगल पर सर्च किए गए नंबरों के जरिए फंसा रहे हैं।
Discussion about this post