महाराष्ट्र:- विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। BVA ने दावा किया है कि तावड़े मुंबई से सटे विरार के एक होटल में पांच करोड़ रुपये लेकर पहुंचे थे, जहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पैसे बांट रहे थे। इस दौरान, जब बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं को इस घटना की जानकारी हुई, तो वे होटल पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई सस्पेंस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तावड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। आरोप के अनुसार, तावड़े विरार के मनोरीपाड़ा स्थित विवांता होटल में बीजेपी के उम्मीदवार राजन नाइक और कुछ अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, जब BVA कार्यकर्ता वहां पहुंचे और आरोप लगाए कि बीजेपी चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को पैसे बांटने का काम कर रही है।
पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
बवाल बढ़ने के बाद होटल में पुलिस भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई थी, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया। घटना के दौरान BVA नेता क्षितिज ठाकुर भी वहां मौजूद थे।
विनोद तावड़े का बयान
वायरल वीडियो के बाद विनोद तावड़े ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें “झूठा और बेबुनियाद” बताया। तावड़े ने कहा कि यह बीजेपी को बदनाम करने की साजिश है, खासकर चुनावी समय में। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी उनके खिलाफ नफरत फैलाने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है।
राजनीतिक तनाव बढ़ा
यह घटना महाराष्ट्र में आगामी चुनावों के माहौल को और गरम कर सकती है, क्योंकि आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने दोनों पार्टियों के बीच खींचतान बढ़ा दी है।
Discussion about this post