अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप:- 2025 में सत्ता संभालने से पहले अपनी टीम का गठन शुरू कर दिया है। इस कड़ी में, उन्होंने टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क और भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी को एक अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए, उन्हें अमेरिकी सरकार के “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी” (DoGE) का नेतृत्व करने का निर्णय लिया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि मस्क और रामास्वामी मिलकर अमेरिकी सरकारी तंत्र की व्यवस्था में सुधार करेंगे, ताकि नौकरशाही को समाप्त किया जा सके, बेवजह के खर्चों को रोका जा सके, और संघीय एजेंसियों में अधिक दक्षता लाई जा सके। उनका उद्देश्य “सेव अमेरिका मूवमेंट” को आगे बढ़ाना है, जिससे सरकारी खजाने की बर्बादी को रोका जा सके।
ट्रंप ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए इसे “द मैनहट्टन प्रोजेक्ट” से भी महत्वपूर्ण करार दिया। मैनहट्टन प्रोजेक्ट वह ऐतिहासिक योजना थी, जिसके तहत अमेरिका ने परमाणु बम विकसित किया था। ट्रंप के अनुसार, जैसे मैनहट्टन प्रोजेक्ट ने दुनिया को बदल दिया, वैसे ही सरकारी दक्षता विभाग अमेरिका के सरकारी खर्चों को नियंत्रित करने में एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी, दोनों ही इस जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित नजर आए हैं। मस्क ने विभाग के नाम की सराहना की, जबकि रामास्वामी ने एक ट्वीट में कहा, “एलन मस्क, हम इसे हल्के में नहीं लेंगे”, जो उनके गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाता है।
विवेक रामास्वामी, जो एक सफल बायोटेक उद्यमी हैं, के पास सरकारी अनुभव नहीं हो सकता, लेकिन उनकी कॉरपोरेट दुनिया में लागत में कटौती और प्रक्रियाओं के सुधार के लिए रणनीतियाँ रही हैं। इससे यह स्पष्ट है कि वह अपने व्यावसायिक अनुभव का उपयोग सरकारी तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए करेंगे।
Discussion about this post