मोदीनगर:- मंगलवार को जिला न्यायालय में हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने बड़ा प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
धरना देने के लिए अधिवक्ता तहसील मुख्यालय के सामने एकत्रित हुए और फिर जुलूस की शक्ल में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठकर धरना दिया, जिसके कारण मुख्य मार्ग पर करीब 30 मिनट तक जाम लगा रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम त्यागी, सचिव सौरभ मुदगल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, रामकुमार चौधरी, सुधीर वशिष्ठ, संजय मृदगल, संजीव चिकारा, बालेश्वर शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य भी शामिल हुए।
अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक जिला जज की बर्खास्तगी और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने न्यायपालिका के अधिकारों की रक्षा की बात करते हुए कहा कि इस प्रकार के अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आंदोलन के दौरान, स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण बनी रही, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसे संभालते हुए सड़क को खोला।
Discussion about this post