गाजियाबाद:- खोड़ा में रहने वाले उद्योगपति रामवीर यादव के साथ 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठगों ने उन्हें 15 करोड़ रुपये का लोन दिलवाने का झांसा दिया और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर यह राशि हासिल कर ली।
रामवीर यादव को लोन की जरूरत थी और वह बैंक से लोन लेने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान 2023 में तपन और मुनीश के माध्यम से उनकी मुलाकात रोशन नामक व्यक्ति से हुई, जिसने उन्हें चित्रदुर्ग बुलाकर लोन दिलवाने का वादा किया। वहां चंद्रशेखर नामक व्यक्ति ने खुद को एक राजनेता का रिश्तेदार बताकर लोन पास होने का आश्वासन दिया।
इसके बाद, चंद्रशेखर ने रामवीर से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 30 लाख रुपये मांगे, जिसे रामवीर ने विश्वास कर ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों में उनके खाते में लोन की राशि आ जाएगी। लेकिन जब ऐसा कुछ नहीं हुआ और जांच की, तो उन्हें यह पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी समूह के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपियों में कर्नाटक निवासी रोशन सलधाना, पीपी गड़े, चंद्रशेखर, और मध्यप्रदेश के तपन और मुनीश शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पहले भी महाराष्ट्र में इसी तरह की धोखाधड़ी की थी। एंटी फ्रॉड सेल मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Discussion about this post