डासना (उत्तर प्रदेश):- दिल्ली के एक विधायक पर हाशिम बाबा गैंग के नाम से धमकाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। सलाउद्दीन मलिक, जो कि एक स्क्रैप कारोबारी हैं, ने वेव सिटी थाना में तहरीर देकर विधायक और उनके करीबी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सलाउद्दीन मलिक ने बताया कि लगभग एक महीने पहले वह अपने रिश्तेदार हाजी इरशाद से मिलने दिल्ली गए थे, जहां उनका इरशाद और एक व्यक्ति सद्दाम के साथ 19 लाख रुपये को लेकर विवाद हो गया। सद्दाम, जो विधायक के करीबी बताये जाते हैं, ने उन्हें धमकी दी कि वह रुपये नहीं देंगे और किसी की भी हिम्मत नहीं है, जो उनसे ये पैसे निकाल सके।
इसके बाद विधायक ने अपने कार्यालय में एक बैठक बुलाई, जिसमें इरशाद और सलाउद्दीन को भी बुलाया गया। आरोप है कि इस बैठक में विधायक ने खुलेआम यह धमकी दी कि वह रुपये वापस नहीं करेंगे और पुलिस व सरकार उनके हाथ में हैं। विधायक ने कहा कि जो भी उनके खिलाफ जाएगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
24 सितंबर को सलाउद्दीन को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को इकरार कुरैशी बताया और उन्हें धमकी दी कि यदि रुपये का तकादा किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे, जिनमें सलाउद्दीन और उसके रिश्तेदारों की जान को खतरा हो सकता है।
सलाउद्दीन मलिक ने पुलिस में तहरीर देकर मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है। वेव सिटी के एसीपी लिपि नगायच ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, हालांकि पूरा प्रकरण दिल्ली से जुड़ा हुआ है।
Discussion about this post