इंदिरापुरम:- वैशाली सेक्टर-5 में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें फिल्म देखकर लौट रहे परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इस दुर्घटना में 4 साल के बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मूलरूप से नेपाल निवासी सुनील कुमार, जो कि वैशाली सेक्टर-5 में परिवार के साथ रहते थे, एक वकील के यहाँ ड्राइवर का काम करते थे। उनके भांजे मनीष ने बताया कि सोमवार रात सुनील अपने परिवार के साथ मूवी देखने गए थे और लौटते समय पैदल घर जा रहे थे। इस दौरान रामप्रस्था के पास एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुनील कुमार को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, सागर और उनके 4 साल के बेटे का इलाज जारी है।
सागर की पत्नी सुनीता ने बताया कि उनका बाइक पेट्रोल खत्म होने के कारण सुनील, उनके पति और बेटे को पैदल घर लौटने के लिए कहा था। वह हादसे के समय घर पहुंच चुकी थीं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय निवासियों से पूछताछ की जा रही है।
Discussion about this post