गाजियाबाद:- विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी पीएन गर्ग को हर वर्ग से समर्थन मिल रहा है। बुधवार को पार्टी ने मुख्य चुनाव कार्यालय में भाईचारा समाज की एक बड़ी चुनावी बैठक आयोजित की, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं और सैन समाज के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री और BSP के जिला अध्यक्ष दयाराम सैन ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य उपचुनाव को भारी बहुमत से जीतना है, ताकि 2027 में BSP के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके।” दयाराम सैन ने चुनाव की तिथि 13 से 20 अक्टूबर तय होने को मौजूदा सरकार की बौखलाहट का संकेत बताया।
इस मौके पर BSP के स्टार प्रचारक बाबूलाल सैन और पूर्व अध्यक्ष सेन समाज ने कहा कि अगर किसी पार्टी ने सैन समाज को राजनीतिक रूप से सम्मान दिया है तो वह सिर्फ BSP है। उन्होंने गाजियाबाद में सैन समाज के प्रमुख नेताओं बाबूलाल सैन और राजकुमार सैन को स्टार प्रचारक बनाकर पार्टी द्वारा सम्मानित किए जाने की सराहना की।
शमसुद्दीन राइन ने कहा कि BSP सैन समाज के योगदान को सम्मानित करती है और उन्हें राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही है। इस कार्यक्रम में सैन समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिन्होंने BSP को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. होशियार सैन, जागीशन सैन, प्रमोद राजौरी, हसन भागवत सैन, सतीश कुमार, रामवीर सैन, राकेश सैन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सैन समाज का इस समर्थन से BSP को उपचुनाव में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Discussion about this post