गाजियाबाद:- छठ पूजा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन कल, यानी 7 नवंबर से लागू होगा और 8 नवंबर तक रहेगा। इस दौरान हिंडन नदी की ओर भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। यह कदम यातायात की सुगमता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
किस रास्ते से नहीं जा सकेंगे वाहन?
हिंडन पुल की ओर: न्यू लिंक रोड, मोहननगर और कनावनी से हिंडन पुल की तरफ भारी और हल्के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
व्यावसायिक वाहन: मेरठ तिराहा, हापुड़ चुंगी, भोपुरा तिराहा और एएलटी चौराहा से भारी व्यावसायिक वाहनों का रूट बदला जाएगा। ये वाहन अब एनएच-09, डायमंड फ्लाईओवर, और यूपी गेट से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
क्या बदलेंगे निजी वाहन के रास्ते?
निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन: न्यू लिंक रोड से हिंडन पुल की ओर, मोहननगर से हिंडन पुल और कनावनी से हिंडन पुल तक निजी वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। इन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा जैसे कि जल निगम टी-प्वाइन्ट से होते हुए एनएच-09 और वसुंधरा होते हुए।
जानकारी और हेल्पलाइन
Discussion about this post