मुरादनगर (हिसाली):- रविवार को असम के राज्यपाल, श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और उनकी पत्नी कुमुद देवी ने पावन चिंतन धारा आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम की दिव्य स्थली का अवलोकन किया और वहां चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आश्रम के संचालक और प्रसिद्ध अध्यात्मिक गुरु डॉ. पवन सिन्हा ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें आश्रम की उपलब्धियों से अवगत कराया।
राज्यपाल श्री आचार्य ने आश्रम में ‘प्रोजेक्ट यूपीएससी’ के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। इस परियोजना के तहत असम से चुने गए मेधावी छात्र आश्रम में रहकर यूपीएससी (IAS) परीक्षा की तैयारी करेंगे। इस विशेष पहल का उद्देश्य मेधावी छात्रों को उच्चतम शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में अपना स्थान बना सकें।
आश्रम और असम राज्य भवन के बीच इस कार्यक्रम को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के अंतर्गत, असम के छात्रों को आश्रम में निशुल्क UPSC कोचिंग दी जाएगी, जो उनकी परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण सहारा बनेगी।
आश्रम के संचालक डॉ. पवन सिन्हा ने कहा, “हमारा लक्ष्य छात्रों को केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना नहीं, बल्कि उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करना है। इस एमओयू से असम के छात्रों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा, और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
इस दौरान डॉ. कविता अस्थाना सहित अन्य सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। असम राज्यपाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल छात्रों के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
Discussion about this post