मुरादनगर:-एक व्यक्ति से प्लॉट बेचने के नाम पर 6.30 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। याकूतपुर मवी गांव के निवासी दीन मोहम्मद ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दीन मोहम्मद ने बताया कि मई महीने में मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग पर 66 गज के प्लॉट का सौदा 10 हजार रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से तय किया गया था। सौदे के अनुसार, बैनामा अगस्त माह में किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही दीन मोहम्मद ने उक्त प्लॉट की कुल राशि 6.30 लाख रुपये दूसरे पक्ष को दे दी थी।
हालांकि, बैनामा की तारीख आने पर दूसरे पक्ष ने न तो बैनामा किया और न ही पैसे वापस लौटाए। इस धोखाधड़ी के बाद दीन मोहम्मद ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। एसीपी ने बताया कि मामले में आरोपियों अफसान और कपिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Discussion about this post