गाजियाबाद:- धनतेरस की पूर्व संध्या पर खरीदारों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। फुटपाथ पर सजी दुकानों और सड़क पर खड़े वाहनों ने स्थिति को और विकराल बना दिया, जिससे कालकागढ़ी चौक से चौधरी मोड़ तक सफर करना घंटों का काम बन गया।
दोपहर से लेकर शाम तक बाजारों में भीड़ लगी रही, लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सड़क तक बढ़ा दिया, जिससे अतिक्रमण की स्थिति बन गई। सड़क के दोनों लेनों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और घंटाघर क्षेत्र में लोगों को एक किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ा। इस जाम में स्कूली बसें और एंबुलेंस भी फंसीं, जिससे मरीजों और बच्चों को काफी दिक्कतें हुईं।
आंबेडकर रोड, जीटी रोड, घंटाघर और हापुड़ रोड तिराहा जैसे इलाकों में स्थिति इसी प्रकार की थी। खरीदारी करने आए लोग सड़क पर अपने वाहनों को पार्क कर रहे थे, जिससे अस्थाई पार्किंग भी उपयोगी नहीं हो पा रही थी। पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुगम बनाने के लिए कदम उठाए थे, लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते उनकी सभी योजनाएँ बेअसर रहीं।
एसीपी यातायात जियाउद्दीन ने कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर में सड़कों पर अतिक्रमण को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Discussion about this post