गाजियाबाद:- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में हरे भरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। पेड़ काट रहे दो लोगों को सोसायटी के लोगों ने मौके पर ही रोककर पूछताछ की तो उन्होंने आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी द्वारा पेड़ कटवाए जाने की जानकारी दी। सोसायटी के ही रहने वाले अश्वनी वाधवा ने इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बार बार सोसायटी में हरे पेड़ों को काटने की पुनरावृत्ति की जा रही है। एक ओर सरकार एक पेड़ मां के नाम मुहीम चलाकर आम लोगों का उसमें सहयोग मांग रही है वहीं दूसरी ओर सोसायटी में इस प्रकार मनमाने ढंग से पेड़ काटना जारी है। जिससे प्रदूषण कम होने की जगह और बढ़ेगा
Discussion about this post