गाजियाबाद:- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के सी 4 टावर की छत पर सोसायटी के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। सोसायटी के इस टावर में रहने वाले जब अन्य लोगों को इससे परेशानी हुई तब सोसायटी के ही रहने वाले गौरव बंसल ने इस मामले का संज्ञान लिया और जीडीए तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस मामले की शिकायत की।
गौरव बंसल ने बताया है कि कब्जा करने वाले व्यक्ति ने सी 4 टावर की छत पर काफी बड़े एरिया को अवैध रूप से घेर कर एक कमरा बना लिया है। जिससे अन्य लोग छत पर जाकर धूप तक नहीं ले सकते। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने व कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जीडीए को व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी गई है। हालांकि इस मामले में आरडब्लूए ने चुप्पी साध रखी है।
Discussion about this post