मोदीनगर:- निवाड़ी गांव में 18 वर्षीय युवक शिव सैनी का शव बृहस्पतिवार रात जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। शिव के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा किया, और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
गांव की निवासी कुसुम सैनी के दो पुत्र, सचिन और शिव, ठेके पर खेती करते हैं। बताया गया कि शिव ने बृहस्पतिवार सुबह अपने खेत में कबाड़ में आग लगा दी, जिससे पड़ोसी किसान की तीन बीघा ईख की फसल जल गई। इसके बाद पंचायत ने शिव पर सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जिससे वह तनाव में आ गया और लापता हो गया।
युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव की पहचान की। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। शिव की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग थाने पर जुट गए, जहां परिजनों ने आरोप लगाया कि शिव की हत्या की गई है।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने परिजनों को न्याय का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा, जबकि जांच विभिन्न बिंदुओं पर जारी है। प्रारंभिक दृष्टि से यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इस घटना ने गांव में तनाव पैदा कर दिया है, और सभी की निगाहें अब पुलिस जांच पर टिकी हैं।
Discussion about this post