गाजियाबाद:- शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की नवमी के अवसर पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी आयोजक कमेटी के सदस्य अमित अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के सभी लोगों के सहयोग से बुधवार को माता की चौकी और डांडिया नाईट आयोजित की गई थी। जिसमें मशहूर भजन गायकों ने अपनी मधुर आवाज में मैया का गुणगान कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया था। वहीं डांडिया नाईट में भी सभी लोगों ने जमकर धमाल मचाया। इसके अलावा कार्यक्रम में सुंदर सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। जिसमें अयोध्या के रामलला की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। अमित ने बताया कि पूर्व सुनियोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की सुबह श्री शिव बालाजी धाम मंदिर प्रांगण में 10 बजे हवन होगा और उसके बाद दोपहर 12 बजे सोसायटी के मंदिर के पास एवं मेन गेट पर भंडारा शुरू हो जाएगा।
Discussion about this post